अब पराली जलाने पर लगेगा ३० हजार का जुर्माना, केंद्र सरकार ने किया दोगुना जुर्माना

 अब पराली जलाने पर लगेगा 30 हजार का जुर्माना, केंद्र सरकार ने किया दोगुना जुर्माना 


पराली प्रदुषण को विकराल बना देती है, पंजाब और हरियाणा के किसानो द्वारा जलाई गयी पराली से यहां के लोगो का जीना दूभर हो जाता है, और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है 

बीते महीनो में सुप्रीम कोर्ट ने भी पराली जलाने से प्रभावित राज्य सरकारों को फटकारा था, इसके बाद केंद्र सरकार ने जुर्माने की राशि बढ़ा दी है, अब 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर 30 हजार रूपये जुर्माना देना होगा, वही 2 एकड़ से कम जमीन पर 5 हजार जुर्माना होगा, और 2 से 5 एकड़ के बीच जमीन पर जुर्माने की रकम 10 हजार होगी. 

news24x00


दिल्ली की एयर क्वालिटी 

कई दिनों से यहां पर औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुवा है. सीपीसीब के अनुशार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 5:15  बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 दर्ज किया गया, 


0 से 50 के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्य, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है. 


दिल्ली में लोगो की हेल्थ पर पर्दूषण का असर 

मंगलवार की सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 358 दर्ज किया गया है  दिल्ली में  बचो और बुजर्गो को घर से बहार निकलने के दौरान सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, 

मध्य प्रदेश में जलाई जा रही है  सबसे अधिक पराली

 दो  दिन पहले  पराली जलाई जाने की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमे मध्य प्रदेश को पराली द्वारा फहलाये गए प्रदुषण के राज्यों की श्रेणी  में सबसे आगे रखा जा सकता है, मध्य प्रदेश में धान की फशल के बाद खेत में पराली जलाये जाने 10 हजार से भी अधिक मामले सामने आये है, जो पंजाब और हरियाणा से अधिक है, पंजाब में 4 नवंबर तक पराली जलाये जाने के मामले घटकर 262 होगये है,

सोमवार तक मध्य प्रदेश में एक ही दिन में पराली जलाने 506 घटना दर्ज की गयी थी, उस दिन देश में सबसे अधिक था 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने