OpenAi ने HubSpot के फाउंडर और CTO घर्मेश शाह से खरीद लिया ये डोमेन, करोड़ो में खरीदा ChatGPT के मेकर ने

 HubSpot के फाउंडर और CTO धर्मेश साह से खरीद लिया, यह दुनिया के सबसे पुराने डोमेन में से एक है


news24x00


OpenAI ने Chat Dot com डोमेन को HubSpot के फाउंडर और CTO धर्मेश साह से खरीद लिया है। यह दुनिया के सबसे पुराने डोमेन में से एक है, इसके लिए उन्होंने 15 मिलियन अमेरिकी डोलर से अधिक पर सहमति बनाई है। शाह ने बताया है की उन्हें इस डील में OpenAi के शेयर  मिले है। लेकिन उन्होंने पूरी डील का अभी तक खुलासा नहीं किया।  


इसको सितम्बर 1996 में रजिस्टर्ड करवाया गया था , जानकारी के मुताबिक बीते साल धर्मेश ने Chat Dot com का अधिग्रहण किया था, जिसके लिए उन्होंने 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किये थे। भारतीय करेंसी में यह 130 करोड़ रूपये बनते है।  


OpenAi की बड़ी स्ट्रैटजी 

chat.com का OpenAi के द्वारा खरीदा जाना उसकी एक एक बड़ी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इससे वह  अपने प्रोडक्ट को ग्लोबल लेवल पर पहुंचना चाहता है। 


धर्मेश शाह द्वारा किया गया पोस्ट 

शाह ने X प्लैटफॉर्म (Twitter पर एक पोस्ट भी लिखा , उन्होंने पोस्ट में कहा की chat.com एक शानदार डोमेन है हो किसी को एक बहुत ही सफल प्रोडक्ट या कंपनी बनाने के लिए इन्क्रेज करती है। 


वैनिटी डोमेन्स क्या और क्यों जरूरी है,

OpenAi के द्वारा CHAT DOT COM खरीदा जाने के बाद तकनिकी की दुनिया में वैनिटी डोमेन्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी को दिखता है। OpenAi के द्वारा CHAT DOT COM खरीदना कंपनी की एक स्ट्रैटजी को दर्शाता है। की वः अपने यूजर तक के एक्सेस को बेहतर बनाना चाहता है।


यह भी पढ़े : पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर २० की मोत ३० घायल

               राजस्थान के रणंथभौर टाइगर रिजर्व 75 , 25 के लापता होने पर कमेटी बनी, शिकार या कुछ और वज

   

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने