20 लोगो की मोत, 30 लोग घायल बताये जा रहे है। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है।
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बड़ा बम विस्पोट हुवा है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 लोगो के मोत की खबर है। विस्फोट में 30 लोग घायल बताये जा रहे है। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है।
पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रैन के प्लैटफॉर्म पहुंचने के ठीक पहले हुवा , रेलवे अधिकारियो ने बताया की जाफर एक्सप्रैस सुबह 9 बजे पेशावर के रवाना होने वाली थी |
हमले के जवाब में,
कार्यवाहक राष्ट्पति सैयद युसूफ रजा गिलानी ने अपराधियों की निंदा की तथा निर्दोष नागरिको को निशाना बनांने के लिए उन्हें मानवता का दुश्मन करार दिया गया।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने भी हमले की निंदा की तथा संबधित अधिकारियो को घटना की गहन जाँच करने का निर्देश दिया
जांचकर्ता
जांचकर्ता विस्फोट के पीछे का कारन तथा उद्देस्य का पता लगाने के लिए काम कर रहे है। अधिकारी बम निरोधक इकाइओ के साथ भी समन्वय कर रहे है, ताकि साक्ष्य एकत्रित किये जा सके तथा विस्फोट की प्रकृति के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।
Tags
दुनिया

